बोकारो, जुलाई 1 -- करगली, प्रतिनिधि। बेरमो थाना क्षेत्र अंतर्गत फुसरो के ढोरी स्टाफ क्वार्टर निवासी 55 वर्षीय परमानंद वर्मा ने सोमवार को कीटनाशक खाकर आत्महत्या कर लिया। बेरमो थाना की पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया। यहां के वासियों ने बताया कि जहर खाने की जानकारी मिलने पर उसे अनुमंडलीय अस्पताल बेरमो ले जाया गया जहां से डॉक्टर ने सीसीएल केंद्रीय अस्पताल ढोरी रेफर कर दिया। यहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। मृतक के बारे में बताया जाता है कि वह गुपचुप बेचकर अपने परिवार का पोषण करता था। बड़ा परिवार होने के कारण आर्थिक तंगी से भी परेशान होकर आत्महत्या का कदम उठाया होगा। मृतक अपने पीछे पत्नी के अलावा दो पुत्र और तीन पुत्री छोड़ गया। मृतक मूलत: बिहार नवादा का रहने वाला था। मृतक के बड़े पुत्र नितिश कुमार ने बताया कि उनका पुश्...