बोकारो, नवम्बर 8 -- करगली, प्रतिनिधि। सीसीएल ढोरी प्रक्षेत्र के ढोरी सब स्टेशन करगली में फीडर 2 के कैपेसिटर बैंक (विद्युत ऊर्जा को स्टोर करना और फिर उसे सर्किट में छोड़ना) में आग लग जाने से अफरा-तफरी मच गई। आग लगते ही सब स्टेशन परिसर में धुएं का गुब्बार फैल गया। मौजूद कर्मियों ने तत्परता दिखाते हुए तुरंत बिजली आपूर्ति बंद कर दी। सूचना मिलते ही विद्युत विभाग के अधिकारी और स्थानीय निवासी घटनास्थल पर पहुंचे और काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। फिलहाल आग लगने का कारण पता नहीं चला है, विभागीय जांच के बाद ही वास्तविक कारण स्पष्ट हो सकेगा। घटना से कैपेसिटर बैंक को काफी नुकसान पहुंचा है। संबंधित अधिकारी नुकसान के आकलन में जुटे हैं और जल्द ही बिजली आपूर्ति बहाल करने का प्रयास किया जा रहा है। घटना के बाद यूनियन प्रतिनिधि विकास कुमार सिंह ने सब स्...