बोकारो, नवम्बर 1 -- करगली। सीसीएल ढोरी प्रक्षेत्र के चपरी रेस्ट हाउस में क्षेत्रीय द्विपक्षीय खान सुरक्षा समिति की बैठक जीएम रंजय कुमार सिन्हा की अध्यक्षता में की गई। कोयला खदानों में कामगारों की सुरक्षा को लेकर मुद्दों पर चर्चा की गयी। प्रोजेक्टर के माध्यम से मशीनों की स्थिति, माइंस के हॉल रोड, उत्पादन ग्राफ व अन्य को दिखाया गया। जीएम ने कहा कि सुरक्षा को लेकर कोई कोताही नहीं हो, इसके लिए यूनियन प्रतिनिधि व प्रबंधन मिल कर कार्य करें। अस्पताल में जरूरी संसाधनों को बढ़ाया जायेगा। ओवरलोड कोल ट्रांसपोर्टिंग पर अंकुश लगाया जायेगा। सड़कों सहित खदान में नियमित रूप से पानी का छिड़काव करवाया जायेगा। कामगारों को समय-समय पर प्रशिक्षण दिलाया जाये। मशीनों की जांच करायी जायेगी। यूनियन नेताओं के सुझावों पर अमल किया जायेगा। यूनियन नेताओं ने कहा कि सुरक्षा ...