टिहरी, अगस्त 18 -- जौनपुर विकासखंड के नैनबाग के ढोबडिया थात में आयोजित मेले में बड़ी संख्या में क्षेत्रवासी शामिल हुए। इस अवसर पर ग्राम मरोड़ से श्री केदार बाबा की पालकी भी मेले में पहुंची। जहां लोगों ने पालकी के दर्शन कर मन्नतें मांगी। सोमवार को ढोबडिया थात में रिमझिम वर्षा के बीच मेला आयोजित हुआ। दोपहर बाद ग्राम मरोड़ से श्री केदार बाबा की पालगी ढोल-नगाड़ों के साथ मेला स्थल पर पहुंची। इस अवसर पर महिलाओं ने जौनपुर का प्रसिद्ध तांदी व रासों नृत्य किया। मेले में पहुंचे लोगों ने बारी-बारी से पालकी को नचाया। सोमवार को वर्षा होने के बाद भी बड़ी संख्या में क्षेत्रवासी मेले में पहुंचे और पालकी के दर्शन किए। इस मौके पर नवनिर्वाचित जिला पंचायत सदस्य रामदयाल शाह ने कहा के मेले हमारी सांस्कृतिक धरोहर हैं। थौल-मेले के माध्यम से हम अपनी संस्कृति का आ...