बांका, सितम्बर 10 -- फुल्लीडुमर (बांका), निज प्रतिनिधि। फुल्लीडुमर थाना क्षेत्र के ढोंढ़री गांव के समीप के जंगल से मंगलवार की दोपहर बाद एक अधेड़ व्यक्ति का शव पुलिस ने बरामद किया है। वह पिछले 5 दिनों से लापता था। जिसकी पहचान थाना क्षेत्र के तक्कीपुर गांव के 55 वर्षीय अनिल शर्मा के रूप में की गई है। सूचना पाकर थानाध्यक्ष गुलशन कुमार ने घटना स्थल पर पहुंचकर मामले की जांच की। पुलिस की सूचना पर पहुंचे एसडीपीओ अमर विश्वास एवं पुलिस इंस्पेक्टर ने भी घटना स्थल पर पहुंचकर निरीक्षण किया। मृतक के शव से काफी दुर्गंध आ रही थी। जिसे देखकर लगता है कि उसकी हत्या कई दिन पूर्व कर शव को जंगल मे फेंक दिया गया था। मंगलवार की दोपहर एक अनजान व्यक्ति की जंगल में पड़ी लाश की सूचना ग्रामीणों ने पुलिस को दी। पुलिस ने सूचना पाते ही घटना स्थल पर पहुंचकर मामले की पड़त...