नई दिल्ली, जुलाई 11 -- उत्तराखंड में साधु-संतों का भेष धारण कर लोगों की आस्था के साथ खिलवाड़ और ठगी करने वालों के खिलाफ ऐक्शन शुरू हो गया है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर शुरू किए गए ऑपरेशन कालनेमि के तहत देहरादून पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। इस अभियान में पुलिस ने 25 ढोंगी बाबाओं को गिरफ्तार किया है, जिनमें एक बांग्लादेशी नागरिक भी शामिल है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सनातन धर्म की आड़ में लोगों को ठगने और सामाजिक सौहार्द को नुकसान पहुंचाने वाले असामाजिक तत्वों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए थे। इसके तहत एसएसपी अजय सिंह ने सभी थाना प्रभारियों को अपने-अपने क्षेत्रों में ऐसे लोगों को चिह्नित कर उनके खिलाफ कठोर कार्रवाई करने के आदेश दिए। एसएसपी अजय सिंह ने स्वयं नेहरू कॉलोनी क्षेत्र में साधु-संतों के भेष में सड़क ...