रामनगर, मई 28 -- रामनगर। रचनात्मक शिक्षक मंडल की पहल पर स्कूली बच्चों की थियेटर, पेंटिंग और सिनेमा पर पांच दिवसीय कार्यशाला बुधवार को शुरू हो गई है। कार्यशाला का शुभारंभ उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद के सचिव वीपी सिमल्टी ने किया। उन्होंने कहा कि थियेटर बच्चों की रचनात्मकता और कल्पना को बढ़ाते हैं। साथ ही उनके संचार कौशल, सहानुभूति और टीम वर्क को भी विकसित करते हैं। थिएटर वर्कशॉप बच्चों को खुद को अभिव्यक्त करने, नए कौशल सीखने और दूसरों के साथ जुड़ने का एक शानदार अवसर प्रदान करते हैं। कार्यशाला संयोजक नवेंदु मठपाल ने बताया कि दिल्ली से थियेटर विशेषज्ञ धनंजय कुमार के नेतृत्व में अंतरिक्ष, सौम्या, अर्शी की चार सदस्यीय टीम प्रतिभागी बच्चों को थियेटर की बारीकियां सिखाएगी। कार्यशाला की शुरुआती दिवस में प्रतिभागी बच्चों ने खेल खेल में थियेटर क...