हल्द्वानी, अगस्त 8 -- -20 साल पहले बनाई गई थी धार्मिक संरचना, पुलिस प्रशासन की मौजूदगी में हटाई रामनगर, संवाददाता। पुलिस प्रशासन व शिक्षा विभाग की टीम ने राजकीय इंटर कालेज ढेला में बनी अवैध धार्मिक संरचना को जेसीबी से तोड़ दिया है। विभिन्न संगठनों की शिकायत पर प्रशासन ने यह कार्रवाई की है। शुक्रवार को एसडीएम प्रमोद कुमार के नेतृत्व में पुलिस व शिक्षा विभाग की टीम राजकीय इंटर कॉलेज ढेला में स्थित अवैध धार्मिक संरचना स्थल पर पहुंची। एसडीएम ने बताया कि करीब 20 साल पहले अवैध ढंग से इंटर कालेज में धार्मिक संरचना बनाई गई थी। इस संबंध में आस-पास के लोगों से जानकारी मांगी गई थी, लेकिन कोई भी सामने नहीं आया। जांच में धार्मिक संरचना अवैध पाई गई। बताया कि जेसीबी से अवैध निर्माण को तोड़ दिया गया है। इससे पूर्व प्रशासन ने वन विभाग की जमीनों पर बनी धार...