रामनगर, जनवरी 28 -- रामनगर। राजकीय इंटर कॉलेज ढेला में मंगलवार को वार्षिकोत्सव पर रंगारंग कार्यक्रम आयोजित किए गए। कार्यक्रम की शुरुआत सरस्वती वंदना और स्वागत गीत से हुई। बच्चों ने कुमाउनी, गढ़वाली, पंजाबी लोकगीत और लोकनृत्य प्रस्तुत किए। उत्तराखंड की लोकगाथा पर आधारित कुमाउनी नृत्य नाटिका राजुला मालूशाही ने खूब वाहवाही लूटी। राजुला मालूशाही लगभग 1200 साल पुरानी कुमाऊं की एक प्रसिद्ध लोकगाथा है। इस दौरान प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण विद्यार्थियों के साथ ही विभिन्न शैक्षणिक प्रतियोगिताओं में जिला, राज्य स्तर के प्रतिभागी बच्चों को भी पुरस्कृत किया गया। इस दौरान मुख्य अतिथि, विशिष्ट अतिथि के रूप में रमेश अधिकारी, प्रताप सिंह रावत के अलावा प्रधानाचार्य श्रीराम यादव, मनोज जोशी, सीपी खाती, हरीश कुमार, नवेंदु मठपाल, महेंद्र आर्या, शैलेंद्र भट्ट, ब...