नई दिल्ली, दिसम्बर 19 -- सर्दियों में गर्मागर्म पराठे मिल जाएं तो मजा आ जाता है। बच्चे हो या बड़े सबको पराठे पसंद आते हैं। अगर बच्चे सब्जियां खाने से आनाकानी करते हैं तो उन्हें ये सब्जियों से भरकर बने चीजी पराठा की रेसिपी जरूर बनाकर खिलाएं। जिसे वो झटपट खत्म हो जाएगा और एक ही पराठे में आपका पूरा मील कंप्लीट हो जाएगा। तो बस नोट कर लें आसानी से बन जाने वाले मिक्स वेज चीज स्टफ्ड पराठा की रेसिपी।मिक्स वेज चीज पराठा की सामग्री गेंहू का आटा एक कप स्वादानुसार नमक एक चम्मच देसी घी आधा कप दूध पत्तागोभी शिमला मिर्च बींस गाजर प्याज उबला एक आलू पनीर धनिया पाउडर गरम मसाला चीज लहसुन प्याज का पेस्ट बारीक कटी हरी मिर्च नमक स्वादानुसारमिक्स वेज चीज पराठा बनाने की रेसिपीसबसे पहले आटे को गूंथकर रख लें। आटा गूंथने के लिए गेंहू के आटे में एक छोटा चम्मच नमक डा...