नई दिल्ली, मई 25 -- लड़कियों के कपड़ों और एक्सेसरीज पर यूं ही ज्यादा पैसे नहीं खर्च होते। उनकी जरूरत और सहूलियत भी मर्दों से थोड़ी ज्यादा होती है। अब अगर कॉलेज जाना है या फिर ऑफिस, मार्केट जाना है या पार्टी में, हर बार अलग डिजाइन के बैग की जरूरत होती है। क्योंकि पार्टी में आपको छोटे पर्स की जरूरत होती है तो वहीं ऑफिस जैसे फार्मल प्लेस पर पूरे लैपटॉप को रखने के लिए एक बड़े बैग की जरूरत पड़ती है। ऐसे में उनके खर्च बेकार नहीं होते। अगर आप बहुत ज्यादा हैंडबैग नहीं रखना चाहती हैं तो इन 5 तरह के बैग को जरूर खरीदकर रख लें। जो किसी भी मौके पर आपके काम आएंगे।क्रिस्प टोटे बैग अगर आप ऑफिस गोइंग गर्ल हैं तो एक क्रिस्प स्ट्रक्चर्ड टोटे बैग को जरूर खरीदकर रखें। ये ऑफिस के फार्मल लुक के साथ ही मीटिंग्स और किसी भी फार्मल इंवेंट पर कैरी करने के काम आएगा औ...