वाराणसी, अगस्त 25 -- दानगंज, संवाद। ढेरही टोल प्लाजा के कर्मचारियों पर चोलापुर पुलिस ने मारपीट और धमकी देने का केस दर्ज किया है। आरोप है कि लोकल पास के आधार पर टोल टैक्स में छूट को लेकर हुआ विवाद। इसके बाद कर्मियों ने कार सवार लोगों को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा। वीडियो बनाने पर चार मोबाइल तोड़ दिए। आजमगढ़ के कंजहित बाजार निवासी मिलन सेठ ने चोलापुर पुलिस को बताया कि शनिवार को अपनी कार से रिश्तेदार अमित सेठ, अर्जुन सेठ, राबिन सेठ एवं जतिन सेठ के साथ वाराणसी में एक परिचिति के अंतिम संस्कार में शामिल होने जा रहे थे। दानगंज के पास बने बलरामपुर ढेरही टोल प्लाजा पर पास दिखाया। टोलकर्मी जबरदस्ती टोल मांगने लगे। इनकार पर टोल कर्मी गाली-गलौज करने लगे। राबिन सेठ का गला दबाकर मारपीट करने लगे। कपड़ा आदि फाड़ दिया। अमित सेठ एवं जतिन सेठ को एक किमी तक दौड़ा कर...