सिद्धार्थ, सितम्बर 20 -- बढ़नी, हिन्दुस्तान संवाद। ढेबरुआ थानाक्षेत्र के पिपरा गांव में गुरुवार रात चोरों ने घर में घुसकर लाखों रुपए के जेवरात पर हाथ साफ कर दिया। पुलिस जांच में जुट गई है। पीड़ित परिवार की महिला सदस्य सरवरजहां ने बताया कि 18/19 सितंबर की रात्रि को घर के लोग घर के कमरे में कुंडी देकर बाहर सो रहे थे। घर पर सिर्फ महिलाएं थी। घर के पुरुष पहरे के लिए गांव में घूम रहे थे। रात्रि में गहरी नींद लगने की वजह से रात्रि में कुंडी को खोलकर चोर घर के अंदर के कमरों में घुसकर बाक्स सहित चावल इत्यादि के ड्रम की तलाशी लिए। कमरे के अंदर समानों को उलट पुलट दिए। बाक्स के अंदर रखे लगभग डेढ़ लाख के जेवरात जिसमें कान के सोने का झाला एवं पायजेब चोरी कर लिए। थानाध्यक्ष नारायण लाल श्रीवास्तव ने बताया कि तहरीर अभी तक नहीं मिली है। तहरीर मिलेगी मामले...