चम्पावत, जून 16 -- लोहाघाट। ढेक इलेवन रेड ने डीईएफसी फुटबाल प्रतियोगिता का खिताब जीता। फाइनल मुकाबले में ढेक इलेवन रेड ने ढेक इलेवन यैलो को हराया। बिशुंग के बंदेला ढेक के थली मैदान में फाइनल मैच का शुभारंभ पूर्व विधायक पूरन सिंह फर्त्याल ने किया। विशिष्ट अतिथि महेंद्र ढेक और सुरेंद्र ढेक रहे। एकतरफा रहे फाइनल मुकाबले में ढेक इलेवन रेड ने ढेक इलेवन यलो टीम को 5-1 गोल से हराया। विजेता और उपविजेता टीमों को ट्रॉफी दी गई। यहां राहुल ढेक, शंकर ढेक, गिरीश ढेक, नरेंद्र सिंह, इंदर सिंह, सुरेश ढेक, विकास सिंह मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...