मिर्जापुर, दिसम्बर 11 -- मिर्जापुर। डीएम पवन कुमार गंगवार के निर्देश पर अपर जिलाधिकारी/ प्रभारी अधिकारी खनिज अजय कुमार सिंह ने ढ़ेकवा बांध के तीन सौ मीटर के दायरे में खनन व ब्लास्टिंग करने पर रोक लगा दिया है। गुरुवार को एडीएम की अध्यक्षता में कलक्ट्रेट सभागार में खनिज विभाग एवं सिंचाई खण्ड चुनार के अधिशासी अभियंता की हुई बैठक में लहौरा स्थित ढेकवा बांध के पास किए जा रहे खनन की समीक्षा की गई। इस दौरान पता चला कि लहौरा बंधी से मात्र 150 मीटर की दूरी पर खनन के लिए ब्लास्टिंग किए जाने से बंधी को क्षति पहुंचने की संभावना बढ़ गई है। इसी को देखते हुए यह फैसला किया गया। अपर जिलाधिकारी (वि/रा) / प्रभारी अधिकारी खनिज, अजय कुमार सिंह, उपजिलाधिकारी चुनार राजेश वर्मा व प्रभारी अधिकारी, भूतत्व एवं खनिकर्म विभाग, क्षेत्रीय कार्यालय सोनभद्र, पुलिस क्षेत्...