सीतामढ़ी, दिसम्बर 15 -- सुप्पी। सीतामढ़ी-रक्सौल रेलखंड के ढेंग रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म-1 पर रविवार अलसुबह एक मालगाड़ी का एक डिब्बा पटरी से उतर गया। घटना के वक्त मालगाड़ी धीमी गति से गुजर रही थी। संतुलन बिगड़ने की आहट मिलते ही चालक ने तत्परता दिखाते हुए ट्रेन रोक दी, जिससे एक बड़ा हादसा टल गया। घटना की पुष्टि करते हुए ढेंग स्टेशन प्रबंधक दिलीप प्रसाद ने बताया कि मालगाड़ी एक नंबर लाइन से धीमी रफ्तार में गुजर रही थी। इसी दौरान डिब्बे में फ्लैट (चक्के में तकनीकी खराबी) आने के कारण पहिया अचानक रेललाइन से उतर गया। उन्होंने स्पष्ट किया कि डिब्बा पटरी से उतरने के बावजूद दो नंबर और तीन नंबर लाइन से ट्रेनों व अन्य मालगाड़ियों का संचालन सामान्य रूप से जारी रहा, जिससे यात्रियों को किसी प्रकार की असुविधा नहीं हुई। घटना की सूचना मिलते ही रेलवे प्रशा...