सीतामढ़ी, जुलाई 8 -- सुप्पी,। थाना क्षेत्र के ढ़ेंग गांव में विवाहिता की हत्या कर दिये जाने का मामला सामने आया है। हत्या का कारण पारिवारिक विवाद बताया जा रहा है। जानकारी के अनुसार पति ने ही पत्नी की गला दबाकर हत्या कर दी है। मृतका की पहचान ढ़ेंग गांव निवासी कृष्णा मांझी की पत्नी कविता देवी (25) वर्ष के रूप में की गयी है। घटना के सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष विष्णुदेव कुमार ने पुलिस जवानों के साथ ढ़ेंग गांव में पहुंचकर मृतका कविता देवी के शव को अपने कब्जा में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल सीतामढ़ी भेज दिया। थानाध्यक्ष ने बताया कि घटना के संबंध में मृतका के पिता चन्द्रेश्वर मांझी के लिखित आवेदन पर सोमवार को सुप्पी थाना में एफआईआर दर्ज करायी गयी है। जिसमें नेपाल के सर्लाही जिला के बलरा गांव निवासी मृतका के पति कृष्णा मांझी को आरोपित किया गया।...