अररिया, अक्टूबर 1 -- सिकटी। एक संवाददाता दुर्गापूजा के अवसर पर सिकटी के ढंगरी दुर्गा मंदिर में सोमवार की रात महानिशा पूजा के अवसर पर आयोजित भक्ति जागरण कार्यक्रम में भक्तों ने झूमते हुए भजन-कीर्तन व सांस्कृतिक कार्यक्रम का जमकर लुत्फ उठाया। कार्यक्रम का उद्घाटन विधायक सह आपदा प्रबंधन मंत्री विजय कुमार मंडल , प्रखंड प्रमुख प्रतिनिधि मो कमरुज्जमा ,मंडल भाजपा अध्यक्ष कुमुद झा अविनाश कुमार ,डा कमल किशोर वियोगी , जिप प्रतिनिधि अजीत झा ने संयुक्त रूप से फीता काट कर किया गया। मौके पर इंजीनियर मनोज कुमार झा, कुर्साकांटा डिग्री कॉलेज के प्राचार्य त्रिलोचन नाथ झा पूर्व भाजपा अध्यक्ष अजय मंडल बरदाहा मुखिया परबेज आलम आदि मौजूद थे। भक्ति जागरण कार्यक्रम मे मैथिली के लब्धप्रतिष्ठ गायक मिथिला रत्न सम्मान से सम्मानित पंडित कुंज बिहारी मिश्र व उनके साथ आए...