देवरिया, दिसम्बर 9 -- देवरिया, निज संवाददाता। जिले में आयुष्मान के सवा लाख लाभार्थी ढूढ़े नहीं मिल रहे हैं। आयुष्मान कार्ड बनाने को दिए गये पत्ते पर लाभार्थी मौजूद ही नहीं हैं। जिससे 11 लाख में अभी साढ़े तीन लाख का आयुष्मान कार्ड बना ही नहीं हैं। आयुष्मान कार्ड बनाने को 29 दिसंबर तक विशेष अभियान चलेगा। 70 वर्ष से अधिक आयु वालों का भी आयुष्मान कार्ड नहीं बना है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा पात्रों का आयुष्मान कार्ड बनाया जाता है। आयुष्मान कार्ड धारकों का चयनित सरकारी व निजी अस्पतालों में मुफ्त पांच लाख रूपये तक का इलाज किया जाता है। जिले में 11 लाख लोगों का आयुष्मान कार्ड बनाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। अब-तक 7.50 लाख पात्रों का आयुष्मान कार्ड बनाया जा चुका है। जबकि अभी साढ़े तीन का का आयुष्मान कार्ड बनाया जाना है। इसके लिए 25 नवंबर से 2...