आगरा, सितम्बर 16 -- क्षेत्र के ढूंढरा में सोमवार को स्वास्थ्य शिविर लगाया गया। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डा. आमिर खान के नेतृत्व में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने गांव के बीमार लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया और दवाएं वितरित कीं। चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि कैंप में कुल 38 मरीजों को दवा दी गई है। छह लोगों की बुखार आने पर मलेरिया की जांच की गई, जिसमें कोई भी मलेरिया पॉजिटिव नहीं पाया गया। साथ ही आशा कार्यकर्ता के माध्यम से घर घर जा कर लोगों को स्वास्थ्य के बारे में जानकारी दी गई। लोगों को मच्छर से बचाव के बारे में बताया गया। स्वास्थ्य कैंप में विशाल सक्सेना, रंजीत कुमार, रंजीत सिंह समेत अन्य मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...