शामली, फरवरी 18 -- फारेक्स ट्रेंडिग के मास्टरमाइंड लविश चौधरी से जुड़े एजेंट अब ढूंढने से भी नहीं मिल रहे है। ईडी की नजरों में आने के बाद से यह एजेंट निवेशकों से भी नजरे चुरा रहे है। मोबाइल फोन तो बंद मिल ही रहे है दूसरे अपने स्थायी पते पर भी नहीं मिल रहे है। निवेशक परेशान है। वह आगामी किस्त के आने के इंतजार में है। बताया जा रहा है कि अक्सर माह के प्रथम सप्ताह में निवेशकों के खातों में किस्त पहुंच जाती है। फोरेक्स ट्रेडिंग में क्य्एफएक्स कंपनी का हिमाचल में 210 करोड़ की ठगी का मामला उजागर होने के बाद इस कंपनी को चलाने वाले लविश चौधरी एवं राजेंद्र सूद समेत कई लोगों पर मुकदमा दर्ज हुआ। इसमें राजेंद्र सूद एवं लविश दोनों ही फरार है। जनपद शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ में की बात की जाए तो लविश चौधरी से करीब 25 एजेंट सबसे नजदीक थे। उक्त एजेंट ...