धनबाद, अगस्त 21 -- धनबाद, विशेष संवाददाता। सांसद ढुलू महतो और बाघमारा विधायक शत्रुघ्न महतो के नेतृत्व में बुधवार को नई दिल्ली में मुखिया संघ ने केंद्रीय ग्रामीण और पंचायती राज मंत्री राजीव रंजन सिंह से मुलाकात की। इस दौरान मुखिया संघ ने अपनी विभिन्न मांगों को लेकर मंत्री को मांग-पत्र सौंपा। विचार-विमर्श के बाद मंत्री ने सकारात्मक आश्वासन दिया। मुखिया संघ ने बकाया भुगतान लगभग एक वर्ष से लंबित चार किस्त टाईड और चार किस्त अनटाईड का भुगतान करने की मांग की गई। पूरे झारखंड में त्रिस्तरीय पंचायती राज को 15वें वित्त आयोग की राशि नहीं दी गई है, जिसपर अतिशीघ्र संज्ञान लेने की मांग की गई। यूटिलाइजेशन सर्टिफिकेट अतिशीघ्र जारी करने पर विचार-विमर्श किया गया। सांसद ने बताया कि सितंबर माह में झारखंड सरकार के संबंधित विभागों के साथ केंद्रीय मंत्री ने बैठक...