साहिबगंज, फरवरी 21 -- पतना। बरहड़वा-बरहेट पथ पर मोदीकोला के पास मोड़ पर ओवरलोड ट्रकों व हाइवा से स्टोन चिप्स व डस्ट गिरने से आवागमन में लोगों को परेशानी हो रही है। मोदीकोला चौक, मोदी पंप के पास मोड़ पर व बोरना पहाड़ के ढलान मोड़ पर अधिक मात्र में स्टोन चिप्स व डस्ट गिर रहा है। इधर, आस पास में रहने वाले ग्रामीण सड़क पर गिरे स्टोन चिप्स व डस्ट को एक जगह जमा कर उठा लेते हैं। इससे सड़क पर आवागमन करने वाले लोगों को थोड़ी राहत होती है। कई बार ग्रामीणों के द्वारा सड़क पर गिरे स्टोन चिप्स व डस्ट नहीं उठाने से वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो जाता है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...