सोनभद्र, नवम्बर 30 -- सोनभद्र, संवाददाता। स्थानीय थाना क्षेत्र के बनौरा ढुटेर गांव के बीच में शनिवार की देर शाम बाइक के धक्के से महिला की मौत हो गई। बाइक सवार मोटरसाइकिल छोड़कर मौके से फरार हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजवा दिया। ढुटेर गांव निवासी 65 वर्षीय ज्ञानमती विश्वकर्मा पत्नी रामदुलार, बनौरा से पैदल ही अपने घर जा रही थी। इसी बीच अचानक से सामने से आ रहे बिना नंबर के अपाचे बाइक सवार ने टक्कर मार दी, जिससे महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। धक्का मारने के बाद बाइक सवार चालक फरार हो गया। जानकारी के बाद मौके पर पहुंचे परिजनों ने महिला को इलाज के लिए जिला चिकित्सालय लोढ़ी ले गये, जहां चिकित्सकों ने देखते ही मृत घोषित कर दिया। इस संबंध में चौकी इंचार्ज अजय श्रीवास्तव ने बताया कि अज्ञात व...