टिहरी, जुलाई 30 -- जाखणीधार ब्लॉक के पट्टी ढुंगमंदार के मंदार, भटवाड़ा, म्यूंडी, कस्तल, सेमा, बडोनगांव, स्यूरी, कुमारगांव, ढुंग, मोल्ठा, गहड़, सेम्या, लासी, सैंण, पिपोला, सैंज, सुनैल्डी, चुरेंडा, सारपुल, चौंदाणा,थात,ननवां,मुसांकी आदि गांवों में लंबे समय से बंदरों की समस्या से ग्रामीण परेशान है। जाखणीधार की निवर्तमान ब्लॉक प्रमुख सुनीता देवी ने जिलाधिकारी को भेजे ज्ञापन में कहा कि आए दिन बंदरों व जंगली सुअर ग्रामीणों की खेती को नुकसान पहुंचा रहे हैं। जिससे ग्रामीणों के सामने रोजी-रोटी का संकट खड़ा हो रहा है। बताया मंदार गांव में एक माह के भीतर बंदरों ने दो महिलाओं पर हमला कर उन्हें गंभीर रूप से घायल कर दिया। बंदरों के कारण बुजुर्ग और बच्चों का अकेला इधर उधर जाना मुश्किल हो गया है। ग्रामीण आए दिन बंदरों से निजात दिलाने की शिकायत वन विभाग से...