मिर्जापुर, नवम्बर 26 -- हलिया। स्थानीय विकास खंड के ग्राम पंचायत मतवार के गहिला मुहल्ला में बीते 18 नवंबर को खेत की जुताई करते समय जमीन पर गिरे हाईटेंशन तार की चपेट में आने से 28 वर्षीय फुलेश कोल की मौत हो गई थी। बिजली विभाग के अवर अभियंता ने बुधवार को ढीले तारों को दुरुस्त करने के लिए सर्वे किया। अवर अभियन्ता रमाशंकर और हलिया फीडर के प्रभारी वीरेंद्र सिंह परिहार ने मतवार, कुसियरा, नदना, हर्रा, औरा, बरूआ सहित दर्जनों गांव में पहुंचकर रिपोर्ट तैयार कर रहे हैं। बिजली विभाग की टीम ने मृतक परिवार से जानकारी लेते हुए लाइनमैन अशोक शर्मा से पूछताछ की। युवक की मौत मामले में एसडीओ दिलीप कुमार ने बताया कि विद्युत सुरक्षा निदेशालय को रिपोर्ट भेजी गई है। जांच पूरी होने के बाद दोषी के विरुद्ध कार्रवाई और पीड़ित परिजनों को सहायोग राशि दिलाई जाएगी।

हिं...