नई दिल्ली, अप्रैल 24 -- अगर आप अपनी हर नई ड्रेस के साथ मैचिंग के फुटवियर पहनना पसंद करते हैं, जूतों की दुकान पर फैशनेबल जूते देखते ही बिना ट्राई किए उन्हें सिर्फ साइज बताकर ही दुकानदार से खरीद लाते हैं, तो यह खबर आपके बहुत काम आने वाली है। जी हां, कई बार जूतों पर मिल रही भारी छूट या समय की कमी की वजह से व्यक्ति जूतों को दुकान पर बिना ट्राई किए ही उसे घर खरीदकर ले आता है। लेकिन समस्या तब हो जाती है जब घर पर नए फुटवियर ट्राई करने पर पता चलता है कि जूते आपके साइज से थोड़े बड़े आ गए हैं। अगर आपके पास भी आपका पसंदीदा ऐसा कोई फुटवियर रखा हुआ है, जिसे आप साइज बड़ा होने की वजह से पहन नहीं पा रहे हैं तो ये फैशन हैक्स आपके काम आने वाले हैं।मोटे इनसोल का उपयोग करें जूतों को टाइट करने के लिए मोटे या मेमोरी फोम इनसोल का उपयोग करें। ये जूतों की अतिरिक्...