लखीमपुरखीरी, नवम्बर 13 -- दिल्ली ब्लास्ट के बाद सुरक्षा व्यवस्था बेहतर और सख्त किए जाने के आदेश हैं। लेकिन शहर में बुधवार को सुरक्षा व्यवस्था नजर नहीं आई। हिन्दुस्तान ने शहर के बस डिपो से लेकर रेलवे स्टेशन, बड़े मंदिरों व पर्यटन स्थलों की सुरक्षा की पड़ताल की। बस डिपो पर यात्री मौजूद, सुरक्षा नदारद लखीमपुर बस डिपो की सुरक्षा हमेशा सवालों के घेरे में रही है। कहने को तो बस स्टेशन के गेट पर ही पुलिस चौकी बनी है। पर गेट के अंदर घुसने वालों की कोई चेकिंग नहीं होती। यहां न कोई मेटल डिटेक्टर जैसी सुविधा है और न ही किसी से कोई पूछताछ हो रही। दावा तो किया जा रहा कि सीसीटीवी लगे हैं, लेकिन वे कितने कारगर हैं, यह साफ नहीं है। रेलवे स्टेशन पर कामचलाऊ चेकिंग बुधवार को लखीमपुर रेलवे स्टेशन पर चेकअप करती नजर आई। सुबह से दोपहर तक कई बार टुकड़ों में चेकिं...