मुख्य संवाददाता, मई 17 -- ढीली पैंट पहनकर गार्ड द्वारा ट्रेनों में ड्यूटी करना जहां संरक्षा से खिलवाड़ बताया गया है, वहीं, दूसरी ओर गोरखपुर आए एक गार्ड को फटी पैंट में ही ड्यूटी करने का आदेश जारी कर दिया गया। गुरुवार की रात छपरा से गोरखपुर तक मालगाड़ी में ड्यूटी कर आए एक गार्ड ने ड्यूटी के दौरान पैंट फट जाने की दलील देकर मेमो के जरिए ड्यूटी में असमर्थता जताई। मेमो को देख क्रू नियंत्रक ने उसी मेमो पर लिख दिया कि सहायक परिचालन प्रबंधक (मूवमेंट) के निर्देशानुसार आपको फटी पैंट में ही ड्यूटी करनी होगी। आदेश मिलने के बाद गार्ड मजबूरन हाफ पैंट पहनकर लॉबी में साइन ऑन करने पहुंच गया। चूंकि मालगाड़ी लेट थी, ऐसे में गार्ड ने जंक्शन के बाहर जाकर जींस पैंट खरीदी और उसे पहनकर मालगाड़ी में सवार हुआ। फरवरी 2023 में सहायक परिचालन प्रबंधक ने निरीक्षण के बा...