मेरठ, जनवरी 29 -- होटल राजमहल के मालिक दिवंगत रमेश ढींगरा की संपत्ति का शहर अमीन आज कोर्ट के आदेश पर मुआयना करेंगे। संपत्ति पर दावा जताने वाले सभी पक्षों को वहां बुलाया गया है। पूरी प्रक्रिया फोर्स की मौजूदगी में होगी। होटल राजमहल के मालिक रमेश ढींगरा के निधन के बाद उनकी संपत्ति को लेकर विवाद शुरू हुआ। रजबन बाजार की शिवाजी कालोनी निवासी सिमरन ढींगरा ने खुद को उनकी तीसरी पत्नी बताते हुए संपत्ति पर दावा ठोका लेकिन रमेश ढींगरा के बेटे हिमांशु ढींगरा, उनकी पत्नी नीतू ढींगरा व परिवार के अन्य लोगों ने इसे स्वीकार करने से इंकार कर दिया। इसके बाद सिमरन ढींगरा ने न्यायालय में वाद दायर कर संपत्ति पर दावा पेश किया। न्यायालय ने कोर्ट अमीन को सभी पक्षों की मौजूदगी में संपत्ति का विवरण (मूल्यांकन सहित) तैयार करने के आदेश जारी किए। 15 जनवरी को कोर्ट अमी...