कोडरमा, नवम्बर 18 -- कोडरमा, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। कोडरमा थाना क्षेत्र के लोकाई-चितरपुर जंगल स्थित लोमचांची में सोमवार की देर रात अवैध माइका उत्खनन के खिलाफ वन विभाग ने एक बड़ा अभियान चलाया। यह पूरी कार्रवाई ट्रेनी आईएफएस मोहित कुमार बंसल के नेतृत्व में की गई, जिनके साथ हजारीबाग और कोडरमा वन प्रक्षेत्र की टीम मौजूद थी। बताया गया कि लंबे समय से यहां अवैध उत्खनन की शिकायतें मिल रही थीं, जिसके आधार पर यह अभियान संचालित किया गया। टीम रात के अंधेरे में जंगल के विभिन्न हिस्सों में पहुंची, जहां पहले से चल रहे अवैध उत्खनन के संकेत मिले थे। छापेमारी के दौरान कई स्थानों पर ताजा गड्ढे, माइका निकालने के उपकरण और परिवहन के रास्ते मिले, जिससे यह स्पष्ट हुआ कि इलाके में बड़े पैमाने पर गैरकानूनी गतिविधियां चल रही थीं। इधर, वन रेंजर रामबाबू सिंह ने बताया...