कोडरमा, नवम्बर 24 -- कोडरमा, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। कोडरमा जिले में ढि़बरा का अवैध खनन लंबे समय से प्रशासन और तस्करों के बीच आँख-मिचौली का विषय बना हुआ है। गझंडी और डोमचांच इलाकों में प्रतिदिन बड़े पैमाने पर हो रहे अवैध उत्खनन पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से सोमवार को तड़के बड़ी कार्रवाई की गई। वन विभाग एवं कोडरमा थाना पुलिस की संयुक्त टीम ने छतरबर जंगल में छापा मारकर खनन में उपयोग की जा रही एक जेसीबी मशीन जब्त कर ली। तस्कर कार्रवाई की भनक मिलते ही मौके से फरार हो गए। टीम को देखते ही तस्कर जंगल में हुए फरार सूत्रों के अनुसार छापामारी की योजना गुप्त रूप से बनाई गई थी। सोमवार की अहले सुबह करीब तीन बजे वन्य आश्रयणी प्राणी प्रक्षेत्र कोडरमा थाना क्षेत्र के छतरबर इलाके में संयुक्त टीम जंगल में पहुँची। जैसे ही जेसीबी से उत्खनन की आवाज़ें तेज हुईं...