औरैया, नवम्बर 17 -- औरैया, संवाददाता। जिलाधिकारी डॉ. इन्द्रमणि त्रिपाठी ने सोमवार को जूम मीटिंग के माध्यम से योजनाओं व प्रशासनिक कार्यों की व्यापक समीक्षा की। उन्होंने स्पष्ट कहा कि आईजीआरएस तथा सीएम हेल्पलाइन के माध्यम से प्राप्त शिकायतों और समस्याओं का गुणवत्तापूर्ण एवं संतुष्टिपूर्ण निस्तारण प्रशासन की शीर्ष प्राथमिकता है। सभी अधिकारी यह सुनिश्चित करें कि हर प्रार्थना पत्र निर्धारित समय में, पूर्ण संतुष्टि के साथ निस्तारित हो तथा संतुष्टि प्रतिशत में लगातार बढ़ोतरी दर्ज की जाए। जिलाधिकारी ने विशेष रूप से भारत निर्वाचन आयोग से संबंधित कार्यों पर जोर देते हुए कहा कि गहन मतदाता पुनरीक्षण, डुप्लीकेट मतदाता निस्तारण व एसआईआर विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण जैसे महत्वपूर्ण कार्यों में किसी भी प्रकार की लापरवाही स्वीकार नहीं की जाएगी। उन्होंने निर्देश ...