कोडरमा, जून 17 -- झुमरी तिलैया निज प्रतिनिधि। कोडरमा जिले में ढिबरा व्यवसाय के पुनर्स्थापना को लेकर ढिबरा स्क्रैप मजदूर संघ ने 17 जून को डीसी को आठ सूत्री मांग पत्र सौंपा है। संघ के अध्यक्ष कृष्णा घटवार ने कहा कि ढिबरा व्यवसाय के पुनर्स्थापना से जिले के लोगों को रोजगार के अवसर प्राप्त होंगे और जिले की अर्थव्यवस्था में सुधार होगा। संघ ने बताया कि डीसी के स्तर से ढिबरा व्यवसाय के पुनर्स्थापना के लिए आवश्यक कदम उठाए जाएंगे, जिससे जिले के लोगों को रोजगार के अवसर प्राप्त होंगे और जिले की अर्थव्यवस्था में सुधार होगा। बताया कि 18 जून को भारत सरकार की ढिबरा को लेकर सेमिनार का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें डीसी ढिबरा,माइका को लेकर सकारात्मक तथ्यों को रखने का आश्वासन दिया है। सेमिनार के जरिये ढिबरा व्यवसाय को पुनर्स्थापित करने को लेकर केंद्र सरकार त...