कोडरमा, फरवरी 2 -- कोडरमा, संवाददाताढिबरा स्क्रैप मजदूर संघ के जिलाध्यक्ष कृष्णा घटवार ने प्रशासन द्वारा ढिबरा गोदाम और ढिबरा व्यवसाय पर हो रही ताबड़तोड़ कार्रवाई का कड़ा विरोध किया है। संघ ने प्रशासन की एकपक्षीय कार्रवाई को तानाशाही करार दिया है। संघ का कहना है कि कोडरमा की पहचान ढिबरा-माइका से है। लेकिन हमारी पहचान को मिटाने की कोशिश की जा रही है। ढिबरा से लाखों गरीबों का पेट चलता है, पर प्रशासन गरीबों के पेट पर लात मार रही है। देश में गलत नीतियों से बेरोजगारी चरम पर है। दूसरी तरफ कोडरमा में ढिबरा व्यवसाय पर प्रशासन की टेढ़ी नजर से व्यवसाय मरणासन्न स्थिति में पहुंच गई है। सरकार एक तरफ ढिबरा को लेकर नीति बना रही है,तो प्रशासन कोडरमा की जनता को बेरोजगार,भुखमरी की स्थिति पैदा कर रही है। कोडरमा में लाखों मजदूर भुखमरी और बेरोजगारी का दंश झेल रही...