कोडरमा, नवम्बर 8 -- कोडरमा, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। कोडरमा जिले में अवैध खनन और ढीबरा परिवहन पर नकेल कसने के लिए वन विभाग ने कार्रवाई तेज कर दी है। इसी क्रम में शुक्रवार को विभाग की टीम ने कार्रवाई करते हुए अवैध ढीबरा लदे दो पिकअप वैन को जब्त किया। जानकारी के अनुसार, यह कार्रवाई रेंज ऑफिसर रामबाबू कुमार के नेतृत्व में की गई। टीम ने कोडरमा थाना क्षेत्र के जेजे कॉलेज के समीप जांच अभियान चलाया, जिसके दौरान दो पिकअप वैन को रोका गया। जांच में दोनों वाहनों में अवैध रूप से लगभग आठ टन ढीबरा लदा पाया गया। मौके से वन विभाग की टीम ने तीन व्यक्तियों को गिरफ्तार किया, जिनकी पहचान विक्रम कुमार तुरी (पिता- इतवारी तुरी), विवेक कुमार तुरी (पिता- एतवारी तुरी) और विशाल कुमार तुरी (पिता- वासुदेव तुरी) के रूप में की गई है। वहीं, इस मामले में रविकांत मेहता (पित...