कोडरमा, दिसम्बर 27 -- कोडरमा, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। वन विभाग की टीम ने शुक्रवार की आधी रात प्रशिक्षु आईएफएस मोहित बंसल के नेतृत्व में 709 ट्रक वाहन को रांची-पटना मुख्य मार्ग पर जेजे कॉलेज के समीप से जब्त किया। वाहन में मेघातारी जंगल से ढिबरा लदा हुआ था और तिलैया की ओर ले जाया जा रहा था। सूत्रों के अनुसार, गुप्त सूचना के आधार पर वन विभाग ने वाहन की निगरानी शुरू की। जैसे ही ट्रक जे जे कॉलेज के पास पहुंचा, टीम ने जब्ती कार्रवाई की। इस दौरान अंधेरे का लाभ उठाते हुए वाहन का चालक भागने में सफल हो गया। वाहन को जब्त कर वन परिसर ले जाया गया, जहां उचित कार्रवाई की गई। वन विभाग ने मामले में तीन लोगों के खिलाफ वन अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया। आरोपियों में मेघातारी निवासी गोल्डन उर्फ आकाश कुमार, बदडिहा कोडरमा निवासी महेश यादव और लोहासीकर के प्रदीप...