औरंगाबाद, दिसम्बर 31 -- देव प्रखंड की ढिबरा थाना पुलिस और 29वीं वाहिनी एसएसबी कैम्प भलुआही ने नक्सलियों के खिलाफ विशेष सर्च ऑपरेशन में सफलता हासिल की है। मंगलवार की रात गुप्त सूचना के आधार पर झरना गांव से करीब दो किलोमीटर दक्षिण पहाड़ी क्षेत्र में टीम ने अभियान चलाया। इस दौरान पुलिस ने एक पुराना देसी कट्टा बरामद किया, जो दो हिस्सों में टूट चुका था और बैरल व बट अलग पाए गए। साथ ही केएफ 8 एमएम अंकित चार जिंदा कारतूस, छह डेटोनेटर और लगभग 10 मीटर पतला तार भी बरामद हुआ। बरामद डेटोनेटर और तार को यथास्थान नष्ट किया गया, जबकि शेष सामग्री को जब्त कर ढिबरा थाना लाया गया। थानाध्यक्ष रितेश कुमार उपाध्याय ने बताया कि इस मामले में संबंधित धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई शुरू कर दी गई है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि यह सफलता नक्सलियों के...