कोडरमा, दिसम्बर 4 -- कोडरमा,हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। कोडरमा थाना क्षेत्र स्थित छतरबर जंगल में लंबे समय से चल रहे ढिबरा के अवैध उत्खनन पर लगाम लगाने के उद्देश्य से वन विभाग और पुलिस की संयुक्त टीम ने बुधवार की देर रात बड़ी कार्रवाई की। प्रशिक्षु आईएफएस अधिकारी मोहित कुमार बंसल और रेंज ऑफिसर रामबाबू कुमार के नेतृत्व में की गई इस छापामारी में टीम ने जंगल क्षेत्र के लकड़मंधवा स्थित पुराने अभ्रक खदान परिसर से एक जेसीबी मशीन और दो शक्तिमान गाड़ियों को जब्त किया। उत्खनन स्थल से मिले भारी मशीनरी और वाहनों से यह स्पष्ट संकेत मिला कि इलाके में अवैध खनन बड़े स्तर पर संचालित किया जा रहा था। छापामारी के दौरान अवैध उत्खनन में शामिल किसी भी व्यक्ति को गिरफ्तार नहीं किया जा सका, क्योंकि टीम के पहुंचते ही सभी आरोपी अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गए। ...