बागपत, मई 10 -- ढिकौली गांव में बिजली लाइन में लगातार हो रही स्पार्किंग और सड़क सुरक्षा के अभाव को लेकर ग्रामीणों ने प्रदर्शन किया। ग्रामीणों ने मांग की कि खतरनाक हो चुकी 33 हजार वोल्ट की बिजली लाइन को अविलंब बदला जाए। ग्रामीणों ने बताया कि बनिया वाला चौराहे पर बीते दो वर्षों से 33 हजार वोल्ट की लाइन के जंफर में लगातार स्पार्किंग हो रही है। कई बार तार टूटकर सड़क पर गिर चुके हैं, जिससे राहगीरों और ग्रामीणों की जान पर बन आई है। कई बार बिजली विभाग के उच्च अधिकारियों से शिकायत की गई, लेकिन अब तक कोई समाधान नहीं हो पाया है। प्रदर्शन में सोमबीर, युद्धवीर, देवेंद्र, विनय कुमार, राजीव, अक्षय, पवन, आज़ाद, कल्लू, अंकित, मोनू, तुषार, गोलू समेत दर्जनों ग्रामीण शामिल रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...