बागपत, दिसम्बर 28 -- ढिकौली गांव में रविवार को दगंल का आयोजन किया गया। जिसका सैकड़ों लोगों ने लुत्फ उठाया। विजेता और उप विजेता पहलवानों को पुरस्कृत किया गया। ढिकौली गांव में आयोजित हुए दंगल की पहली कुश्ती उज्जवल पहलवान ढिकौली और काला पहलवान के बीच कुश्ती हुई, जो बराबरी पर छुट्टी। इसके बाद रोबिन ढिकौली और शमशाद बागपत के बीच कुश्ती हुई, जिसमें रोबिन विजेता रहा। 5100 रूपये की कुश्ती रिहान लोनी और काले सैदपुर के बीच हुई, जिसमें काले पहलवाल विजेता रहा। 11 हजार की कुश्ती जितेन्द्र पहलवान और शुभम पहलवान सहारनपुर के बीच हुई, जिसमें जितेन्द्र विजयी रहा। 11 हजार की कुश्ती नितिन पहलवान जावली और हैप्पी खेकड़ा के बीच बराबरी पर छुटी। दगंल में रेफरी की भूमिका बिटू पहलवान ने निभाई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रका...