बागपत, अप्रैल 25 -- ढिकौली गांव में खेत पर काम करने जा रहे एक किसान की ट्रैक्टर पलटने से दर्दनाक मौत हो गई। हादसे के बाद गांव में शोक की लहर है और परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। गांव निवासी 45 वर्षीय जसबीर पुत्र सुखबीर शुक्रवार सुबह करीब 6 बजे ट्रैक्टर लेकर खेत पर काम करने निकले थे। खेत के पास चकरोड से ट्रैक्टर को नीचे उतारते समय संतुलन बिगड़ने से ट्रैक्टर पलट गया और जसबीर उसके नीचे दब गए। आसपास खेतों में काम कर रहे किसानों ने हादसा देखा तो तुरंत मौके पर पहुंचे और काफी मशक्कत के बाद उन्हें बाहर निकाला। गंभीर रूप से घायल जसबीर को तत्काल बालैनी के एक निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां उपचार के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया। मृतक किसान अपने पीछे चार बच्चों का परिवार छोड़ गया है, जिसकी पूरी जिम्मेदारी उसी पर थी। किसान की असमय मौत से परिवार पर दुखों ...