बागपत, नवम्बर 10 -- ढिकौली गांव में पशुओं मे फैली बीमारी से पशुओं के मरने का सिलसिला जारी है। रविवार को एक ओर भैस की बीमारी से मौत हो गई। जिससे क्षुब्ध पशुपालकों ने प्रदर्शन किया और प्रशासन से मुआवजा मांगा। पशु पालकों का कहना है कि अब तक सैकड़ों पशुओं की बीमारी से मौत हो चुकी है, लेकिन पीड़ितों की कोई आर्थिक सहायता नहीं की गई है। ढिकौली गांव में पशुओं में बीमारी के चलते अब तक 100 पशुओं से ज्यादा की मौत हो चुकी है। गांव के ही मनीष पुत्र राजसिंह की एक भैस की भी रविवार को मौत हो गई। जिसकी कीमत एक लाख रुपये से अधिक की बताई जा रही है। आए दिन हो रही पशुओं की मौत के बाद से पशुपालक परेशान बने हुए है। रविवार को उन्होंने प्रदर्शन करते हुए प्रशासन से आर्थिक सहायता की मांग उठाई। पशु पालकों का कहना है कि पशु चिकित्सा विभाग की टीम गांव में लगातार आ रही ...