बागपत, जनवरी 7 -- बागपत। एनजीटी (राष्ट्रीय हरित अधिकरण) के आदेश पर ढिकौली गांव के तालाबों की पैमाइश होगी और उन्हें कब्जा मुक्त कराया जाएगा। एनजीटी की ओर से डीएम, सीडीओ और बीडीओ पिलाना को आदेशित किया गया है। ग्रामीण ने इसकी शिकायत की थी, जिसके बाद प्रशासन हरकत में आया है। ढिकौली के ग्रामीण सत्यपाल ने एनजीटी में वाद दायर करते हुए तालाबों पर हुए अवैध कब्जे एवं इससे जल संरक्षण को लेकर वाद दायर किया था। एनजीटी में सत्यपाल के वाद पर सुनवाई करते हुए तालाबों की पैमाईश कराते हुए उन्हें कब्जा मुक्त कराने के निर्देश दिए है। इस संबंध में खंड विकास अधिकारी पिलाना को आदेशित किया गया। इसके अलावा डीएम और सीडीओ समेत डीडीओ को भी पत्र जारी किया गया है। खंड विकास अधिकारी पिलाना ने बागपत तहसीदार को पत्र के माध्यम से अनुरोध किया है कि एनजीटी एवं उच्चाधिकारियों...