बागपत, अक्टूबर 30 -- ढिकौली गांव में पिछले एक माह से पशुओं में अज्ञात बीमारी फैलने से हड़कंप मचा हुआ है। बीमारी के चलते अब तक सौ से अधिक पशुओं की मौत हो चुकी है। लगातार हो रही मौतों से किसान परेशान हैं। मंगलवार को ग्रामीणों ने एक मृत पशु को लेकर पांची चौराहे पर पहुंचकर जोरदार प्रदर्शन किया और प्रशासन से मुआवजा दिलाने की मांग की। ग्रामीणों ने बताया कि केवल पिछले एक सप्ताह में ही करीब पचास पशुओं की मौत हो चुकी है। मृत पशुओं में राहुल पुत्र विनोद, अशोक पुत्र ऋछपाल, उदयवीर, मनोज, राजकुमार, प्रवेश, रामपाल, विनोद, जोगेन्द्र, तेजपाल, नवल, राजपाल, वीरेन्द्र, पप्पू, अंगद, प्रवीण, बिजेन्द्र, देवेन्द्र, सोनू और मदन सहित कई किसानों के पशु शामिल हैं। इसके अलावा कई पशु अब भी गंभीर रूप से बीमार हैं। ग्राम प्रधान संदीप ढाका ने बताया कि बीमारी का लगातार फै...