बागपत, जून 30 -- ढिकौली जंगल में अज्ञात चोरों ने एक बार फिर किसानों के नलकूपों को निशाना बनाते हुए दस नलकूपों से हजारों रुपये का सामान चोरी कर लिया। चोरों ने कहीं कुंबल किया, तो कहीं ताले तोड़े और बिजली के तार, कटआउट, स्टार्टर, केबिल व फावले चोरी कर ले गए। घटना से इलाके में दहशत व किसानों में गहरा आक्रोश व्याप्त है। ढिकौली निवासी धर्मेंद्र और हरबीर ने बताया कि वह रोज की तरह शाम को नलकूप बंद करके घर लौट आए थे, लेकिन सुबह जब वे खेत पहुंचे तो नलकूपों के दरवाजे कुबंल मिले। अंदर जाकर देखा तो बिजली के तार, केबिल, कटआउट, फावले व अन्य औजार गायब थे। घटना की जानकारी मिलते ही आसपास के किसान पहुंचे। सुरेंद्र, पप्पू, प्रेमपाल, अशोक, बिट्टू, सतबीर, कृष्णपाल, सुभाष सहित कुल दस किसानों के नलकूपों से भी सामान चोरी पाया गया। किसानों ने बताया कि एक वर्ष पूर्...