बागपत, मई 25 -- ढिकौली निवासी 45 वर्षीय युवक की संभल में हुई सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। पोस्टमार्टम के बाद शव को गांव लाया गया, जहां गमगीन माहौल में अंतिम संस्कार किया गया। ढिकौली गांव के मलखान सिंह का 45 वर्षीय पुत्र अजित संभल की एक कपड़े की एक्सपोर्ट कंपनी में कार्यरत था। वह संभल में ही किराए के मकान में पत्नी और बच्चों के साथ रहता था। शुक्रवार शाम वह संभल के सराय चौक पर टहलने गया था, तभी एक तेज रफ्तार कैंटर ने उसे टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि अजित गंभीर रूप से घायल हो गया। परिजन उसे अस्पताल ले जा रहे थे, लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। सूचना मिलते ही ढिकौली से परिजन संभल पहुंचे और पोस्टमार्टम के बाद शव गांव लाकर अंतिम संस्कार किया गया। गांव में शोक की लह...