मेरठ, नवम्बर 23 -- मवाना। क्षेत्र के ढिकोली गांव में एक विवाहिता द्वारा आत्महत्या करने से सनसनी फैल गई। मायके पक्ष ने उत्पीड़न का आरोप लगाया है। ढिकोली गांव निवासी नितिन की शादी अप्रैल 2025 में नेहा से हुई थी। किसी बात से नाराज होकर नेहा ने शुक्रवार देर रात कमरे में फांसी लगाकर जीवन लीला समाप्त कर ली। शनिवार सुबह उसका शव घर के कमरे में पंखे से लटका मिला, जिसे देखकर परिजनों में कोहराम मच गया। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और आवश्यक जांच पड़ताल के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कॉलेज भेज दिया। इसी बीच मायके पक्ष के लोग भी गांव पहुंचे और दामाद पक्ष पर मारपीट व उत्पीड़न के आरोप लगाए। हालांकि, अभी तक थाने पर कोई तहरीर नहीं दी गई है। उधर, थाना प्रभारी मवाना पूनम जादौन ने कहा कि मामला आत्महत्या का प्रतीत होता है। तहरीर मिलने के बाद ही आगे क...