बागपत, अक्टूबर 2 -- ढिकोली के ओगटी मोड़ के समीप अज्ञात चोरों ने एक साथ 13 नलकूपों पर धावा बोल लाखों रुपये का सामान चोरी कर लिया। घटना से आक्रोशित किसानों ने इकट्ठा होकर विरोध प्रदर्शन किया और थाने में तहरीर देकर शीघ्र खुलासे की मांग की। पीड़ित किसानों ने बताया कि गांव के इन्द्रजीत के दो, विक्रम सिंह के दो, कर्मवीर, सुरेशपाल, काला, तेजबीर, रामकुमार, मोनू, रामबीर, सुभाष और अजीत आदि किसानों के नलकूपों का ताला तोड़कर चोर विद्युत उपकरण, खाद, दवाइयां, फावड़े और सरसों का बीज तक उठा ले गए। किसानों का कहना है कि पिछले दो वर्षों से चोर लगातार जंगल में सक्रिय हैं। वे जगह बदल-बदलकर नलकूपों को निशाना बनाते हैं, जिससे किसानों को भारी नुकसान झेलना पड़ रहा है। किसानों ने पुलिस प्रशासन से शीघ्र कार्रवाई और सुरक्षा व्यवस्था मजबूत करने की मांग की।

हिंदी हिन्दुस...