हल्द्वानी, सितम्बर 1 -- रामनगर। रामनगर से चौखुटिया जा रही बस ढिकुली के पास ऑटो को बचाने के चक्कर मे पलट गई। हादसे में पांच लोग घायल हो गए हैं। रामनगर से सुबह करीब 7:20 पर बस संख्या uk04पीए 0430 चौखुटिया के लिए निकली थी। बस जब 7:45 के आसपास ढीकुली पहुंची तभी सामने से एक ऑटो आ आ रहा था और उसके पीछे जिप्सी थी। बस चालक प्रताप सिंह ने ऑटो को बचाने के चक्कर में बस को सड़क से नीचे उतार दिया। मिट्टी गीली होने की वजह से बस का टायर धस गया।जिससे बस अनियंत्रित होकर पलट गई। बस में 10 सवारी सवार थी। स्थानीय ग्रामीणों ने मदद करते हुए घायलों को 108 एंबुलेंस की मदद से रामनगर अस्पताल भिजवाया। सूचना मिलती ही एसडीएम प्रमोद कुमार मौके पर पहुंचे और अस्पताल में घायलों की जानकारी ली। हादसे में राकेश सिंह, महेंद्र सिंह, ऋतिक, नरेश पाल और चालक प्रताप सिंह घायल हो ...